सीकरी खुर्द में 30 बीघा की दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

ghaziabad news  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अनधिकृत कॉलोनियों और अवैध निमार्णों पर लगातार शिकंजा कसा रहा है। जीडीए ने बुधवार को सीकरी खुर्द, मोदीनगर में 30 बीघा क्षेत्र में फैली दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के दौरान साइट आॅफिस, इंटरलॉकिंग सड़कें और भूखंडों की बाउंड्रीवॉल ध्वस्त कर दी गई। इस दौरान कॉलोनाइजरों ने जमकर विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़दिया।
गांव सीकरी खुर्द के खसरा संख्या 835, 844, 845 और 846 में बिना अनुमति के प्लाटिंग की जा रही थी। विक्रम सिंह, विपिन कुमार और संजीव गर्ग द्वारा लगभग 30 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जा रही थी। जीडीए की टीम ने पूरी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
जीडीए अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति के किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग अनधिकृत कॉलोनियां काटने में लगे हैं, उनके खिलाफ आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। अगले महीने भी अवैध कॉलोनियों को गिराने का अभियान चलाया जाएगा।
जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी ने साफ कहा कि बगैर अनुमति के किए गए निमार्णों को ध्वस्त किया जाता रहेगा।

 

 

 

यहां से शेयर करें