new delhi news दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर 1000 से ज्यादा नई बसें उतारी जाएगी। वहीं, चरणबद्ध तरीके से करीब दो हजार से ज्यादा क्लस्टर और तीन हजार के करीब डीटीसी की बसें आगामी दिनों में सड़कों से हट जाएंगी, जो पुरानी बसें हैं। उन्होंने बताया कि जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए नई बसों को अधिक से अधिक सड़कों पर उतारने की तैयारी है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि नई आने वाली बसों की संख्या 1500 से 2000 के बीच भी हो सकती है। यह सभी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी इलेक्ट्रिक बस ही चलेंगी, जो सीएनजी बसें चल रही हैं उनको टाइम पूरा होने के साथ-साथ हटाया जाएगा। उन्होंने आप द्वारा मोहल्ला बसों को चलाए जाने की योजना पर सवाल के जवाब में कहा कि हम पुरानी सरकार के बारे में बात करना छोड़ दें तो अच्छा होगा। उन्हें जितना दिल्ली को डुबाना था उन्होंने डूबा लिया। अब डीटीसी का रेवन्यू भी बढ़ेगा और लोगों को अच्छी ट्रांसपोर्ट सुविधा भी मिलेगी।
new delhi news