बुजुर्ग दंपत्ति के शव मिलने से हड़कंप, फरार नौकर पर हत्या का शक

new delhi news  दिल्ली के पीतमपुरा में एक बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। शुरूआती जांच के आधार पर शक की सुई नौकर की तरफ घूमी है जो वारदात के बाद से गायब है। आशंका है कि वारदात को 2-3 दिन पहले ही अंजाम दिया गया है। नजदीक ही एक दूसरे मकान में रहने वाला बेटा जब मंगलवार को घर आया तो माता-पिता की लाश मिली।
बुजुर्ग दंपति पीतमपुरा के कोहाट इन्क्लेव में रहता था। मृतकों की पहचान मोहिंदर सिंह और दिलराज कौर के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 70 साल के आसपास है। दोनों के शव तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में मिले। दोनों अलग-अलग कमरे में मरे हुए पाए गए हैं। मोहिंदर और दिलराज के बेटे पास में ही एक दूसरे मकान में रहते हैं। 2-3 दिन तक कोई संपर्क नहीं होने के बाद जब वो मंगलवार को मां-बाप से मिलने पहुंचे। उन्होंने कमरे में दोनों की लाशें देखीं तो तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरूआती पड़ताल के मुताबिक आशंका है कि दोनों की हत्या गला घोंटकर की गई है। शक की सुई नौकर की तरफ घूम गई है जो बुजुर्गों के साथ इसी घर में रहता था, लेकिन वारदात के बाद से लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

new delhi news

यहां से शेयर करें