दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति का पाठ पढ़ेंगे शरणार्थी बच्चे

-कोर्ट के आदेश पर होगा स्कूलों में दाखिला
new delhi news  रोहिंग्या शरणार्थी बच्चे अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति का पाठ पढ़ेंगे। कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के खजूरी खास की श्रीराम कॉलोनी के आस-पास स्थित सरकारी स्कूलों ने अभिभावकों से आवेदन करने के लिए संपर्क किया है। यहां रहने वाले 19 में से 11 बच्चों के आवेदन स्कूलों को प्राप्त हो गए हैं, जबकि 8 बच्चों के रजिस्ट्रेशन होना बाकी हैं।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जो भी शिक्षा विभाग से सुविधा मिलती है, वह इन सभी बच्चों को दी जाएगी। हालांकि, अभी देखना यह है कि इन्हें किस क्लास में दाखिला देना है। इनमें अधिकतर बच्चे 6 से 14 साल के हैं। वहीं, दूसरी ओर कोर्ट के आदेश के बाद रोहिंग्या शरणार्थियों में खुशी की लहर है। कोर्ट ने शिक्षा निदेशालय को आदेश दिया है कि स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य बच्चों और अभिभावकों के दाखिला संबंधी दस्तावेज बनवाने में मदद करेंगे, ताकि अस्थायी दाखिले को निश्चित समय में नियमित किया जा सके। ऐसे में अब कोई भी शरणार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रह सकता है।

new delhi news

यहां से शेयर करें