UP Police: धार्मिक आयोजनों पर पुलिस रखेगी पैनी नजर, डीजीपी ने दिये ये आदेश

UP Police:  अपराधी छिपने के लिए धार्मिक आयोजनों का सहारा ले रहे हैं। इसलिए अब पुलिस की धार्मिक आयोजनों पर पैनी नजर रहेगी। बीते दिनों एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की शामली में अपराधियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह शहीद हो गए थे। छानबीन में सामने आया कि अपराधियों ने वारदात के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए धार्मिक आयोजनों का सहारा लिया था। इसे देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया है कि धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वाले बाहरी लोगों पर पैनी नजर रखी जाए।

डीजी जोन, एडीजी इंटेलिजेंस समेत पुलिस कप्तानों को निर्देश
डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, एडीजी इंटेलिजेंस, आईजी रेंज और जिलों के कप्तानों को निर्देश दिया कि विभिन्न धर्मों के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के बारे में सतर्कता व अभिसूचना संकलन की जाए। प्रदेश के विभिन्न जिलों, कमिश्नरेट में तमाम धमर्मों के कार्यक्रम होते हैं, जिसमें दूसरे जिलों व प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसी तरह प्रदेश के कमिश्नरेट व जिलों से भी लोग ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने विभिन्न स्थानों पर जाते हैं। इस बारे में एसटीएफ द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ व छानबीन में सामने आया है कि कुख्यात एवं शातिर अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद गिरण बचने हेतु विभिन्न राज्यों, धार्मिक कार्यक्रमों का उपय में किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रमों के आयोजकों से वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर संवाद स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें।

आयोजकों के पास होना चाहिए सभी का विवरण

बता दें कि सभी कमिश्नरेट व जिलों में ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आने-जाने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। जिले के अभिसूचना तंत्र व सोशल मीडिया सेल को भी सक्रिय व सतर्क कर दिया जाए। ऐसे सभी व्यक्तियों का विवरण उनके पास मौजूद हो, जिसे मांगे जाने पर वह स्थानीय पुलिस व इंटेलिजेंस को उपलब्ध करा सके। इसके अलावा प्रत्येक माह राजपत्रित अधिकारी द्वारा अपने-अपने सर्किल के था क्षेत्रों में आने वाले व्यक्तियों से संबंधित रजिस्टर का निरीक्षण जाए तथा किसी भी आपराधिक प्रकृति के संदिग्ध व्यक्ति के पा जाने पर विधिक कार्यवाही की जाए।

 

यह भी पढ़े : Haryana News: कृषि, बागवानी, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग की योजनाओं को बनाया जाएगा महिला-उन्मुखी : मुख्यमंत्री

यहां से शेयर करें