Noida Authority: बकाया जमा नहीं करने वाले रेजिडेंशियल प्लॉट्स पर लटकी कैंसलेशन की तलवार

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण से भूखंड खरीदने वाला लोग प्राधिकार का सही समय पर पैसा जमा नहीं करते जिसको लेकर उनके भूखंड पर कैंसलेशन की तलवार लटकी है। जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग सेक्टरों के 9 आवासीय प्लॉट के आवंटियों को अंतिम नोटिस जारी करेगा। यह नोटिस बकाया जमा करने और प्लॉट का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए होगा। ऐसा नहीं करने पर प्लॉट का आवंटन प्राधिकरण निरस्त कर देगा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम की समीक्षा में यह सामने आन है कि इन प्लॉट के आवंटियों पर 8.20 करोड़ रुपये का बकाया आवंटी लंबे समय से बकाया न जमा कर रहे हैं। कुछ प्लॉट क पर उपयोग भी नहीं हो रहा है। एक प्लॉट सेक्टर-51 और 8 सेक्टर-151 के हैं। इससे पहले भी प्राधिकरण की ओर से इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।

 

यह भी पढ़े : फैक्टरी और आईटी कंपनी में ई चार्जिंग सुविधा नहीं मिली तो होगी बड़ी कार्रवाई, मकानों के लिए प्राधिकरण ने निर्धारित किए ये नियम

यहां से शेयर करें