चोरी-छिपे चल रही जींस रंगाई फैक्ट्रियों को कारण बताओ नोटिस
new delhi news राजधानी दिल्ली में सरकार बदलने के बाद अब अनाधिकृत क्षेत्रों में चोरी-छिपे चल रहीं जींस रंगाई और डाइंग फैक्ट्रियों पर अब ऐक्शन शुरू हो गया है। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) ने ऐसी फैक्ट्रियां चलाने वाले वाले उद्यमियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। डीपीसीसी ने दिल्ली के अनाधिकृत इलाकों में जींस रंगाई और डाइंग फैक्ट्री चलाने वाले उद्यमियों को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में इन पर 10 लाख रुपये तक का जुमार्ना लगाने की बात कही गई है।
दिल्ली में यमुना के प्रदूषण में अनाधिकृत क्षेत्रों में चलने वाले इस तरह के उद्यमों की बड़ी भूमिका मानी जाती है, जहां से निकलने वाला गंदा पानी यमुना के जल में तमाम किस्म के रसायनों की मात्रा को बढ़ा देता है। डीपीसीसी के अनुसार, जिन बीस फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किए गए हैं वे ओखला, सरिता विहार, गालिबपुर गांव, जैतपुर, बदरपुर, मदनपर खादर आदि क्षेत्रों में स्थित हैं। इन सभी को पंद्रह दिन में जवाब देने को कहा गया है।
new delhi news