नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने वालों के लिए खुशखबरीः प्राधिकरण ला रहा ये नई स्कीम

Noida-Greater Noida Industrial Scheme: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने वालों के लिए खुशखबरी है। दोनों प्राधिकरण जल्द ही स्कीम लाने जा रहे है। इसके लिए तैयारी हो चुकी है और ये स्कीम नई पाॅलिसी के तहत ही लायी जाएगी।। ग्रेनो प्राधिकरण अप्रैल में औद्योगिक भूखंडों की योजना लाएगा। जिसमें योजना में 38 भूखंड होंगे। इनको ई-नीलामी और इंटरव्यू से आवंटित किया औद्योगिक सेक्टर इकोटेक- 9, 10 व 11 समेत अन्य सेक्टरों में 38 भूखंड शामिल जाएगा। स्कीम निकालने के लिए प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इस स्कीम में छोटे और बड़े भूखंड शामिल होंगे। करीब एक साल बाद प्राधिकरण योजना निकालेगा। ग्रेनो प्राधिकरण अप्रैल माह में 38 भूखंडों की योजना निकलेगा। उद्योग विभाग ने इसकी रिपोर्ट सीईओ के पास भेजी है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद योजना लॉन्च की जाएगी। अफसरों ने बताया कि योजना में 8 हजार वर्गमीटर व उससे छोटे 25 भूखंड होंगे। जबकि 13 भूखंड 8000 वर्ग मीटर से बड़े क्षेत्रफल के होंगे। सेक्टर इकोटेक-9, 10 व 11 समेत अन्य सेक्टरों में भूखंड होंगे। नई औद्योगिक नीति के तहत इनका आवंटन किया जाएगा। आवंटन ई-नीलामी और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

नोएडा प्राधिकरण की ये है तैयार
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण औद्योगिक प्लॉट की योजना लाने जा रहा है। इससे पहले दिसंबर-2024 में औद्योगिक प्लॉट का आवंटन प्राधिकरण ने किया था। अब नई आवंटन पॉलिसी आ चुकी है। विभिन्न सेक्टरों में खाली पड़े औद्योगिक प्लॉट चिह्नित कर योजना लाने की तैयारी है। अधिकारियों ने बताया कि 14 प्लॉट चिह्नित कर लिए गए हैं। आगामी बोर्ड बैठक में ब्रोशर की मंजूरी लेकर योजना लांच कर दी जाएगी। बोर्ड बैठक इसी माह कराने की तैयारी है। औद्योगिक प्लॉट आवंटन के लिए बनी नई पॉलिसी में ई-नीलामी और इंटरव्यू दोनों को शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़े : प्रताड़नाः डिप्टी जेलर फूट फूटकर रोने लगी, अब मुख्यमंत्री से लगाई ये गुहार

यहां से शेयर करें