Noida: चप्पे चप्पे पर है पुलिस की नजर, हर्षोल्लास के साथ मनाएं होली और अता करें जुमे की नमाज़

Noida: होली का त्यौहार आया है खुशिया लाया है। एक दूसरे को रंग लगाकर देशभर में होली खेली जाएगी। शुक्रवार का दिन है इस लिए जुमे की नमाज भी शातिपूर्ण तरीके से अता करें। पूरे जिले में पुलिस प्रशासन चैकन्ना हो गई है। लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करने के साथ बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। ग्रामीण इलाकों से लेकर सेक्टर तक पुलिस ने न केवल तस्कर पकड़े बल्कि शराब की दुकानों पर भी अभियान चलाया। दुकानों पर देखा जा रहा है कि किसी प्रकार से नियमों की अनदेखी तो नही हो रही है।

पकड़े शराब व गांजा तस्कर
बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब व गांजे के साथ तस्कर दबोचा। बीते दिन यानी बुधवार को पुलिस दिन में भी सड़कों पर गश्त करती नजर आई। प्रत्येक कोतवाली क्षेत्र में शराब तस्कर पकड़े। होली पर शराब की अवैध बिक्री के लिए घरों में भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की गई।
बिसरख पुलिस ने छह सौ ग्राम गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला हापुड़ थाना रझेड़ा गांव के मोनू यादव के रूप में हुई है। इसके साथ ही बिसरख कोतवाली पुलिस ने सात सौ ग्राम गांजे के साथ एक अन्य आरोपित को पकड़ा है।

 

यह भी पढ़ें: Gurugram: केओडी में लगी भीषण आग, जल कर गिरी दीवारें, 25 फायर ब्रिगेड मौके पर

यहां से शेयर करें