हरियाणा में अब चलेगी ट्रिपल इंजन सरकार, होली पर जनता ने दिया बड़ा तोहफा

Triple Engine Government in Haryana: हरियाणा में अब डबल इंजन सरकार नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन सरकार चलेगी क्योंकि होली पर जनता ने बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल नगर निकाय चुनाव में 10 में से 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है। कांग्रेस पार्टी का किसी भी निगम में खाता तक नहीं खुल सका है। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी कांग्रेस पार्टी जीरो पर है। सिरसा से भी बीजेपी की जीत हुई है। यहां से भी भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन बना।

यह भी पढ़े : फ्लैट खरीदने बेचने वालों को ज़ोर का झटकाः बिना रजिस्ट्री के खरीद फरोख्त पर लगेंगी रोक! बिल्डर मालामाल, सरकार कंगाल

हरियाणा में मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने पानीपत, गुरुग्राम, रोहतक, हिसार, करनाल, अंबाला, सोनीपत, फरीदाबाद और यमुनानगर की 9 सीटों पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मानेसर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव से बीजेपी की उम्मीदवार हार गई। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुंदर लाल को करारी शिकस्त दी।
ये है जीते हुए उम्मीदवारों की सूचि

यहां से शेयर करें