Noida News: असामाजिक तत्वों ने भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने तत्काल लिया ये एक्शन

Noida News:  नोएडा के सेक्टर 72 गांव सर्फाबाद में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी देर रात यानी मंगलवार को पुलिस को दी। यहां काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और नई मूर्ति लगा दी गई है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज की गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सपा महानगर अध्यक्ष ने की फोटो पोस्ट
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने सपा महानगर अध्यक्ष डा आश्रय गुप्ता से संपर्क किया और कहा कि इस मामले में वे पुलिस से संपर्क साध तत्काल कार्रवाई कराएं। इसके बाद डा आश्रय गुप्ता ने सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त प्रतिमा की फोटो डाले और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि वो इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें।

 

यह भी पढ़े : किसान कोटे का प्लाॅट दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, पुलिस ने लिया एक्शन

यहां से शेयर करें