Noida । उत्तर प्रदेश ओपन सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। मेरठ की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्य राज त्यागी ने बताया कि मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय यूपी ओपन सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को समापन हुआ।
उन्होंने कहा कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेरठ और बागपत के बीच खेला गया। मेरठ ने पहले राउंड में ही बागपत पर बढ़त बना ली। बागपत टीम पहले राउंड में मिले दबाव से उबर नहीं पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेरठ ने बागपत को 32-25 अंक से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल वाराणसी और मुजफ्फरनगर के बीच हुआ। इसमें वाराणसी की टीम ने मुजफ्फरनगर को 33-25 अंक से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला मेरठ व वाराणसी के बीच खेला गया। पहले राउंड में वाराणसी व मेरठ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दूसरे राउंड में मेरठ ने बढ़त हासिल कर वाराणसी को 40-26 अंक से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वाराणसी टीम रनरअप रही।प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजियाबाद, सहारनपुर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर ने हिस्सा लिया था। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यूपी कबड्डी संघ महासचिव राजेश कुमार यादव, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला कबड्डी संघ गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष जितेंद्र नागर, कार्यालय सहायक देवेंद्र कौशिक, बालचंद नागर, डॉ. परवेज अली, ज्योति नागर, सुमित कुमार, शिलांकुर आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़े : Noida: फोनरवा के होली मिलन में पहुंचे नोएडा के नामचीन लोग, कुमार विश्वास ने लगाया तड़का