Noida: फेडरेशन आॅफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने होली के अवसर पर सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-52, नोएडा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास, कैप्टन विकास गुप्ता, अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद उत्तर प्रदेश, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, उत्तर प्रदेश के पूर्व
मंत्री मदन चौहान, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं भाजपा जिला महामंत्री डिंपल आनंद, मंत्री चमन अवाना, अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल,डीडीआरडब्लूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित हस्तियों को पटका ओढ़ाकर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के केजैन , कोषाध्यक्ष पवन यादव, सुशील यादव, विजय भाटी, आदि कार्यकारिणी के सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व महासचिव के के जैन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों ने होली की शुभकामनाएं दीं।