Noida News: राजस्व एवं विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं सीएम डैशबोर्ड पर सभी विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शत प्रतिशत फीड कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट के सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल पर विभागों की प्रगति को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए ऐसे सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति करते हुए प्रगति सीएम डैशबोर्ड पर शत प्रतिशत फीड करायें एवं सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने हेतु विशेष प्रयास सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर निरंतर होती है और डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है, इसलिए अधिकारी इसकी महत्ता को समझते हुए अपने-अपने विभागों में क्रियान्वन योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वह प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें।
आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों को लेकर भी दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर भी समीक्षा बैठक करते हुये समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन विभागों के आईजीआरएस पोर्टल पर जन सामान्य के शिकायती प्रकरण लंबित है, उनके संबंध में तत्काल गुणवत्तापूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आइ.जी.आर.एस. पोर्टल पर खराब फीडबैक प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण की गई शिकायत की शत प्रतिशत गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास कार्यों के लिए बड़ा कदम: डीएम मनीष वर्मा की चेतावनी, शिकायतों का गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण
