muradnagar news दिल्ली मेरठ रोड स्थित इंस्टीट्यूट आॅफ एप्लाइड मेडिसिन्स एंड रिसर्च (आईएएमआर) में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा 2025 का समापन हो गया। दो दिवसीय खेल महोत्सव में शतरंज, कैरम, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी और 100 मीटर दौड़ हुई। स्पर्धा 2025 का उद्देश्य छात्रों बीच सौहार्द और स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है। महोत्सव में छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा 2025 के समापन सत्र में खो-खो में छात्रा वर्ग में बीसीए पाठ्यक्रम से आकांशा, अतुल, तुलसी, मधु, साक्षी एवं छात्र वर्ग में अरसलान, अमन, अक्षत,शुभम आदि विजेता रहे। वॉलीबाल में देवांशी, आरजु, साक्षी, निधि विजेता व बीएजेएमसी से रिया, पूजा वनिशा, वेदिका, सिया व राशी उपविजेता रहे। रस्साकशी में बीबीए के छात्र आकाश त्यागी, मुकुल, ध्रुव, इशांत आर्यन विजेता रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आईएएमआर की चेयरपर्सन अंशु बंसल, सचिव संजय बंसल और ग्रुप डायरेक्टर डॉ पी के वशिष्ठ ने विजेता छात्र-छात्राओं के शुभकामनाएं दी तथा छात्र-छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
आईएएमआर में वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा 2025 का समापन
