तलाकशुदा पत्नी की हत्या कर शव खाई में फेंका

modinagar news  पत्नी की हत्या कर शव को हरिद्वार में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। महिला मधु(41) 21 जनवरी को लापता हो गई थी । हत्या उसके पति सोनू(42) ने ही चुन्नी से गला दबाकर की थी। आरोपी पति अपनी स्विफ्ट कार से मधु का अपहरण कर उसे चंड़ी मंदिर हरिद्वार लेकर गया। चंड़ी मंदिर में पहले हर की पौड़ी पर स्नान किया। इसके बाद चंड़ी मंदिर के पास ले जाकर हत्या कर दी।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मधु शर्मा की शादी भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला के वीरेंद्र उर्फ सोनू से 2002 में हुई थी। दो साल बाद ही इनके बीच विवाद होने लगा। मधु ने बेटी को जन्म दिया। लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद सोनू ने कोर्ट में तलाक का वाद दायर कर दिया। 2014 में एकपक्षीय तलाक स्वीकृत हो गया। इसके बाद मधु के स्वजन ने परिवार न्यायालय में वाद दायर कर दिया। जिसपर सितंबर 2024 में कोर्ट ने पिछले साल के पांच लाख व सितंबर के बाद से छह हजार रुपए प्रतिमाह के आदेश जारी कर दिए। तभी से मधु के स्वजन सोनू पर रुपये के लिए दबाव बना रहे थे। ऐसे में उसने मधु को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की।

यहां से शेयर करें