Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी घोषणा कर सकते हैं। दरअसल पहली कमर्शियल उड़ान किस तारीख से शुरू होगी ये सीएम योगी की अध्यक्षता वाली बैठक में तय होगा। लाइसेंस में देरी और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण अप्रैल में एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान पर संशय है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में मंथन के बाद एयरपोर्ट के उद्घाटन की नई तारीख का ऐलान हो सकता है।
सीएम एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट पर करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री लखनऊ में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास), नायल व यापल समेत टाटय प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक करेंगे। दरअसल, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से 30 अप्रैल तक ही हवाई अड्डे का लाइसेंस जारी होने की संभावना है। इसलिए अगले महीने नोएडा एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने में देरी होने की संभावना है। इसके अलावा परिचालन शुरू करने से पहले हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से मंजूरी की आवश्यकता होगी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और बकास की सिफारिशों के आधार पर डीजीसीए हवाईअड्डे का लाइसेंस देता है। बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वी वुअलनम, टाटा संस लिमिटेड के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, हवाई अड्डे के निर्माण को पूरा करने के लिए जिम्मेदार ठेकेदार टाटा प्रोजेक्ट्स के एमडी और सीईओ विनायक पई और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन शामिल होंगे।
नायल के सीईओ डा अरुण वीर सिंह का दावा
इस संबंध में नायल के सीईओ डा अरुण वीर सिंह का कहना है कि उच्चस्तरीय बैठक में उड़ान कार्यक्रम, उड़ानों की संख्या और शुरू की जाने वाली सेवाओं की श्रेणियों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की गई है और बैठक में प्रस्तुत होगी। इसके बाद परिचालन को चरणों में शुरू करने का आकलन मुख्यमंत्री कर सकते हैं। पहले घरेलू और कार्गो उड़ानों से शुरू होगा, उसके बाद बाद में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें: काउंटी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स छापेमारी में कैश मिले करोड़ों रुपये, जेवरात भी बरामद