-
सीएम ने किया माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर का शिलान्यास
Uttar Pradesh News: नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन के हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद वह सिफी कंपनी के डेटा सेंटर और एमओक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी का भी शुभारंभ किया, साथ ही सीएम योगी ने सेक्टर-145 नोएडा में स्थित माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर का शिलान्यास किया।
Uttar Pradesh News:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के बड़े आईटी हब के रूप में विकसित हुआ है। यह क्षेत्र आज के युवा और वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। आज का युवा अलग पहचान बना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश में 15 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारा है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी देने में हमने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों में कानून व्यवस्था तथा प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाया है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ईज आॅफ डूईंग बिजनेस से सिंगल विंडों के जरिए निवेशकों को राहत दी गई है। एमओयू मॉनीटनिंग के लिए निवेश सारथी पोर्टल से योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है।
यह भी पढे-करीब सात घंटे जिले में रहेंगे सीएम योगी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफ़िक डायवर्जन का ये प्लान
Uttar Pradesh News:
उन्होंने उद्यमियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्घ है जो निवेश उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है उसका उन्हें लाभ जरूर मिलेगा। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत माइक्रोसॉफ्ट की टीम उपस्थित रही।
Uttar Pradesh News: