Greater Noida News: सीएम योगी ने जनपद में 1,467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास

Greater Noida News:
  • प्रधानमंत्री के विजन ने आस्था और आजीविका के नये स्रोत को खोला: योगी

  • एनटीपीसी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को किया संबोधित

  • दादरी में की राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल, आईटीआई और स्टेडियम बनाने की घोषणा

Greater Noida News: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिकों पर सौगातों की जमकर बरसात की। उन्होंने 1,467 करोड़ रुपए की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। साथ ही नोएडा में स्थापित 14 औद्योगिक इकाईयों को 617 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी। इस दौरान ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी (जारचा) में आवासीय परिसर के बाहर राष्ट्रीय गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

एनटीपीसी परिसर में महाराणा प्रताप स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, स्वधर्म और स्वदेश के प्रति अद्वितीय समर्पण को याद करते हुए उन्हें सच्चा राष्ट्रनायक बताया। एनटीपीसी परिसर में महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने उनकी वीरता की गाथा को विस्तार से बयां किया। उन्होंने यह भी कहा कि अकबर हो या औरंगजेब, हिन्दुओं के प्रति सबकी मानसिकता एक ही थी। उन्होंने कहा कि हमारे आदर्श और राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी और गुरू गोविंद सिंह जी महाराज हैं, ना कि अकबर या औरंगजेब। वहीं मुख्यमंत्री ने राणा सांगा की वीरता का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

महाकुम्भ और ब्रजभूमि में चल रहे होली उत्सव का किया जिक्र

मुख्यमंत्री ने हाल ही में संपन्न हुए महाकुम्भ और ब्रजभूमि में चल रहे होली उत्सव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुम्भ में 66 करोड़ 30 लाख लोग आए, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। यह हमारी संस्कृति और सुरक्षा का प्रमाण है। ब्रजभूमि के रंगोत्सव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी आश्चर्यचकित हैं कि भारत में कोई भेदभाव नहीं, सब एक साथ रंगों में सराबोर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए कहा कि आस्था और आजीविका के नए स्रोत खुल रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी समृद्धि का आधार बन रही है। उन्होंने कहा कि श्रीराम, श्रीकृष्ण, महादेव, मां गंगा और मां यमुना की कृपा के साथ ही अब यूपी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बरस रहा है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ को लेकर विधर्मियों ने जितनी अफवाह फैलाने की कोशिश की, सनातन धर्मावलम्बियों ने उतने ही अधिक संख्या में प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। गंगाजल को दूषित बताया गया, मगर शायद उन्हें पता नहीं कि बहता पानी और रमता जोगी कभी अशुद्ध नहीं होता। हर सनातनी त्रिवेणी के पवित्र जल को आस्था के रूप में देखता है। पूरी दुनिया के लोग प्रयागराज आए और उत्तर प्रदेश के बारे में अच्छे विचार लेकर लौटे।

Greater Noida News:

गौतमबुद्ध नगर के लिए की कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड का चिकित्सालय, आईटीआई और स्टेडियम शामिल हैं। उन्होंने किसानों के लिए सर्किल रेट बढ़ाने और बाईपास निर्माण की बात पर भी सहमति जताई। उन्होंने मुख्य सचिव को कहा कि यहां ऐसा आईटीआई बनना चाहिए, जहां एआई, ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित सभी मॉर्डन टेक्नोलॉजी की जानकारी युवाओं को दी जाए। उन्होंने बताया कि जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट लगभग तैयार है, फिल्म सिटी बन रही है। गौतमबुद्ध नगर विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज उत्तर प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित हैं, प्रदेश की महिलाएं स्वावलंबी होंगी, तो उत्तर प्रदेश विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा।
1,467 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास

सीएम योगी ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ उनमें ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी-जारचा मार्ग से वीरपुरा-खण्डेरा कोट का पुल एवं अजायबपुर फाटक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, नोएडा में रैनीवेल संख्या-1, 2, 3, 4, 5 एवं 6 का सुदृढ़ीकरण, नोएडा में पूर्व स्थापित 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर टर्शियरी ट्रीटमेंट प्लांट (टीटीपी), डीएफसीसी रूट के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा में गाजियाबाद-टूंडला रेल सेक्शन के समपार संख्या-141 किमी-1403/01-11 एवं समपार संख्या-143 किमी-1406/33-35 पर 2 लेन के दो रेल उपरिगामी सेतु, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में नर्सिंग कॉलेज का एकेडमिक भवन, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चैनेज-16.900 एवं चैनेज 6,100 किमी पर डायफ्रॉम वॉल तकनीक से दो मेजर अंडरपास, जेपी फ्लाईओवर से टी-पॉइंट सेक्टर-144 के सामने मेट्रो पिलर संख्या-469 तक आरसीसी ड्रेन, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-144 के सामने मेट्रो पिलर संख्या-469 तक आरसीसी ड्रेन तथा सेक्टर-62 स्थित बड़े डी-टाइप पार्क का सौंदर्याकरण शामिल है। इसके अलावा नोएडा सेक्टर-1 में 45 एमएलडी क्षमता की एसटीपी, नोएडा के ग्राम अस्तौली में डंपिंग ग्रांउड में 300 टीपीडी, बायो गैस सीएनजी प्लांट, नोएडा के सेक्टर इकोटेक-9 में 60 मीटर चौड़ी सडक, आरसीसी ड्रेन एवं सीवर लाइन तथा नोएडा के ग्राम पाली एवं थापखेड़ा क्षेत्र में 60 मीटर एवं 45 मीटर चौड़ी पेरीफेरियल सडक शामिल है।

यह भी पढे-करीब सात घंटे जिले में रहेंगे सीएम योगी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफ़िक डायवर्जन का ये प्लान

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

इस अवसर औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंन्द्र सिसोदिया, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक नोएडा पंकज सिंह, एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, नरेन्द्र भाटी, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष ग्रेटर नोएडा गजेन्द्र मावी, जिलाध्यक्ष नोएडा मनोज गुप्ता, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सहित शासन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Greater Noida News:

यहां से शेयर करें