स्वच्छ भारत मिशन में उद्यान विभाग की अहम भूमिका: नगरायुक्त

ghaziabad news  नगर निगम के जरिए शहर के पार्कों को हरा-भरा बनाने के साथ पार्कों में नलकूपों का संचालन बेहतर तरीके से किया जाएगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में उद्यान विभाग की अहम भूमिका रहेगी। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में बुधवार को नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ उद्यान प्रभारी अरूण कुमार यादव एवं उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह ने उद्यान विभाग टीम के साथ बैठक करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही जोनवार लक्ष्य भी दिए गए।
गाजियाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में छोटे-बड़े लगभग 1400 पार्क हैं। इनमें उद्यान विभाग के जरिए बेहतर कार्य कराए जा रहे है। पार्कों की साफ-सफाई एवं पौधों में पानी की व्यवस्था पौधों की नियमित कटिंग आदि कार्य कराए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर निगम शहर के चौराहों,ग्रीन बेल्ट,सेंट्रल वर्ज को भी नया स्वरूप देते हुए व्यवस्थित करने की तैयारी कर रहा है।

ghaziabad news

वरिष्ठ उद्यान प्रभारी एवं अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव एवं उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह ने बुधवार को उद्यान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की।
उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के निदेर्शानुसार शहर की ग्रीनरी को बढ़ाया जा रहा है। पार्कों को और अधिक बेहतर करने का कार्य चल रहा है। ग्रीन बेल्ट और प्रमुख चौराहों को भी सुंदर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल को भी पूर्ण रूप से सुसज्जित करने की योजना बनाई जा रही है। शहर के डिवाइडर तथा सेंट्रल वर्ज पर गमले की सं या को बढ़ाते हुए सुंदर बनाया जाएगा। फूल पौधों को सही प्रकार से व्यवस्थित करते हुए लगाने के लिए टीम को प्रोत्साहित करते हुए यह निर्देशित किया गया। टीम को सघन वृक्षारोपण के लिए भी कहा गया। जिसमें नगर निगम की रिक्त भूमि को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

ghaziabad news

इंदिरापुरम क्षेत्र के लिए टीम को पेड़ों की छंटाई करने वाली मशीन भी दी गई। जो सिर्फ इंदिरापुरम के वार्डों में पेड़-पौधों की छंटाई का कार्य करेगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर वन विभाग के मानकों के अनुसार पेड़ों की छंटनी करने के लिए निर्देशित किया गया। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती से पूर्व पार्कों में स्थापित आंबेडकर की मूर्ति की आवश्यकता के अनुसार रंग-पुताई का कार्य कराया जाए। इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज को विशेष रूप से एक नया स्वरूप देने के लिए हेड मालियों से रिपोर्ट मांगी गई। पार्कों में नलकूप लगे हुए हैं। इनमें लगभग 1282 नलकूप है। गर्मी में पानी की आवश्यकता को देखते हुए सभी नलकूप सही प्रकार से चलते रहे।
शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सुंदरता पर भी विशेष ध्यान देगा निगम
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम नियमित कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में कई विशेष कार्यों को भी कर रहा है।
उद्यान विभाग की जिम्मेदारी अलग से तय की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सुंदरता पर भी निगम विशेष ध्यान देगा। ताकि उद्यान विभाग जोनवार पार्कों को हरा भरा बनाए। शौचालय तथा यूरिनल के सामने गमले की संख्या को बढ़ाएगा तथा पेड़ पौधों को भी व्यवस्थित करेगा, विलोपित कूड़ा घर पर भी कार्य किया जाएगा। ऐसे स्थान जहां कूड़ा पड़ा हुआ है वहां से कूड़ा हटाकर पेड़ पौधों को लगाकर सौंदर्यकरण का कार्य करेगा, पार्कों में बनाए गए लीफ कंपोस्ट पिट की स्थिति को भी बेहतर बनाया जाएगा।
इस मौके पर उद्यान पर्यवेक्षक अजय हरित, अधिशासी अभियंता उद्यान रोहित, अधिशासी अभियंता निर्माण राजेंद्र, समस्त हेडमली तथा सुपरवाइजर मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें