firozabad news जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी धर्मगुरुओं एवं विभिन्न समुदाय के लोगों से अपील की कि आगामी होली एवं रमजान के पवित्र त्यौहार के दौरान सभी धर्म के लोग शांति एवं सौहार्द वातावरण में मनाए। बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें, जिसमें प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़े। डीएम ने स्पष्ट किया कि त्योहारों को मनाने में किसी प्रकार की नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट न डाली जाए, जिससे माहौल खराब हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह समय त्योहारों का है, सभी लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। एसएसपी ने भी कहा कि किसी भी हालत में जिले की कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं से उनके विचार लिए सभी धर्म गुरुओं ने जिलाधिकारी से अपील की कि त्योहारों के दौरान बिजली, पानी, सड़क मार्ग इत्यादि दुरुस्त रहें, जिससे उनकी खुशियों में कोई विघ्न व बाधा न पड़े। उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है, होलिका दहन हेतु स्थान का चयन कर लिया गया है, साथ ही जो भी विवादित स्थान थे, उनका समाधान भी कर लिया गया है। बैठक में नगर आयुक्त रिषीराज, अपर जिलाधिकारी विशु राजा सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।
firozabad news