Murder of Himani Narwal: हरियाणा कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। दरअसल पुलिस ने इस मामले में कहा है कि हत्यारा सचिन ही है। पुलिस ने बताया कि दोनों में झगड़ा हुआ और उसके बाद सचिन ने मोबाइल चार्जर की तार से उसका गला घोट दिया। अब इस मामले में राजनीति एंगल पूरी तरह खत्म हो चुका है।
बता दें कि 1 मार्च 2025 को रोहतक के बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में उसका शव मिलने के बाद यह केस हर दिन नया मोड़ ले रहा है। दिल्ली में एक संदिग्ध, सचिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ चैंकाने वाले खुलासे मिले हैं।जांच में यह सामने आया कि सचिन ने कबूल किया कि वह हिमानी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में था। उसने कुछ ऐसी बातें बयां कि, जिसे सुनते ही पुलिस भी दंग रह गई। आरोपी ने जुर्म कबूला कि रोहतक स्थित अपने घर में हिमानी की हत्या कर दी और बाद में उसका शव सूटकेस में भरकर बस स्टैंड पर छोड़ दिया। लेकिन, सवाल उठता है कि क्या यह हत्या सिर्फ एक रिलेशनशिप का नतीजा थी, या इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र छिपा था
यह भी पढ़े : खुशखबरी: जो लोग प्रयागराज के संगम पर नही जा पाएं, नोएडा पहुंचा पवित्र गंगाजल