ग्रेटर नोएडा जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी से एडवोकेट क्रिकेट का चैथा 20-20 ओवर टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसका आयोजन जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी व सचिव अजीत नागर द्वारा कराया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में एडवोकेट की करीब 9 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे करीब 180 एडवोकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले गये। एक मार्च को नॉलेज पार्क के सिटी हॉक क्रिकेट स्टेडियम में एडवोकेट रॉयल्स बनाम एडवोकेट ब्लास्टर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें एडवोकेट ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 106 रन बनाए। इसके जबाब मे दूसरी टीम एडवोकेट रॉयल्स ने यह मुकाबला 17 ओवरों में 7 विकेट से जीत लिया इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच आफ द मैच का ख़िताब मिथुन चैधरी को दिया गया वही टूर्नामेंट के मैच आफ दा सीरीज शक्ति भाटी के नाम रहा। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी सचिव अजीत नागर द्वारा ट्रॉफी पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा की स्वस्थ शरीर में हमेशा स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। यदि व्यक्ति स्वस्थ होगा तो वह कोई भी बड़ी कामयाबी हासिल कर सकता है क्योंकि बिना अच्छे स्वास्थ्य के कोई भी उपलब्धि हासिल करना संभव नहीं है। और कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट आगे भी ऐसे ही खेले जायेगे। इसके लिए किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से भाटी नीरज भाटी,पवन भाटी,अनिल भाटी,श्याम सिंह भाटी एडवोकेट विशाल नागर एडवोकेट सहित लगभग 200 अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता हिमानी की हत्या में बड़ा खुलासा, राहुल गांधी के साथ…क्या कनेक्शन