बड़ी खबर: एयरपोर्ट के पास घर बनाने वालों को प्राधिकरण दे सकता है बड़ी राहत, जानिए आपका पैसा कैसे बचेगा

Noida News:

Yamuna Authority: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की आज यानी सोमवार को बोर्ड बैठक शुरू हो चुकी है। इस बोर्ड बैठक पर सेकड़ों आवटियों की नजर है। इसका कारण है कि नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने वाले आवंटियों को निर्माण के लिए एक वर्ष का समय बढाने पर पर मोहर लग सकती है। इसके अलावा आवंटियों का पैसा भी बचेगा। चक्रवृद्धि ब्याज की छूट के साथ ही कुल बकाये को चार किस्तों में भुगतान करने का आदेश जारी हो सकता है।
34 हजार आवंटियों की हुई है रजिस्ट्री
बता दें कि यमुना सिटी में 34 हजार आवंटियों की रजिस्ट्री और लीज डीड हो चुकी है, मगर करीब दो हजार घर ही शहर में बने हैं। 32 हजार आवंटियों ने अब तक भवन निर्माण शुरू नहीं किया है। जिन आवंटियों के भवन निर्माण का समय 3 साल पूरा हो चुका है और उन्होंने अभी तक निर्माण शुरू नहीं कराया है। इस बोर्ड बैठक में उन्हें एक साल अतिरिक्त देने की तैयारी है।
ये है बकायेदार
मालूम हो कि प्राधिकरण में करीब 8673 ऐसे आवंटी हैं, जिन्होंने अभी तक किसानों के 64.7 प्रतिशत मुआवजे का भुगतान नहीं किया है। इनके मूल ब्याज पर ब्याज बढ़ता जा रहा है। आवंटियों पर प्राधिकरण का करीब सात हजार करोड़ रुपये बकाया है। इनकी सहूलियत के लिए ओटीएस योजना भी शुरू हुई थी, बावजूद इसके आवंटियों ने रुचि नहीं दिखाई। अब प्राधिकरण आवंटियों को राहत देने की तैयारी में है। एक साथ पूरा बकाया जमा करने पर चक्रवृद्धि ब्याज पर छूट के साथ ही मूल ब्याज पर भी दो प्रतिशत की छूट देने की तैयारी है। पूरी धनराशि का चार किस्तों में भुगतान करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

 

यह भी पढ़े : Noida Authority: स्पोर्ट सिटी आवंटन में बड़ा भ्रष्टाचारः अब इन आईएएस अफसरों पर चलेगा सीबीआइ का चाबुक

यहां से शेयर करें