पुष्प प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहीं फूलों से बनीं कलाकृतियां, पर्यावरण प्रेमियों ने प्रदर्शनी में सीखे बागवानी के गुर
ghaziabad news लैंडक्राफ्ट गोल्फ लिंक सोसाइटी में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी एवं चटकारे फूड फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया। प्रदर्शनी में फूलों से बनीं कलाकृतियां आकषर्ण का केंद्र रहीं। फूलों से बनाई गईं रंग बिरंगी चिड़िया और खरगोश ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अंतिम दिन चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य और कॉमेडी शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं, पर्यावरण प्रेमियों ने बागवानी के गुर सीखे। आयोजकों के मुताबिक, प्रदर्शनी के अंतिम दिन हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। इस दौरान कलाकारों ने मैजिक शो और नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। प्रदर्शनी में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पटेल, सहायक श्रमायुक्त अनुराग मिश्र आदि ने शिरकत की। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें लगभग 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
ghaziabad news
मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि फ्लॉवर शो समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। ऐसे फ्लोवर शहर में होते रहने चाहिए।
इस मौके पर ललित जायसवाल, राकेश गोयल, रमा त्यागी, रश्मि अग्रवाल, डीके शर्मा, निर्मेश अग्रवाल इत्यादि का बहुत बड़ा सहयोग रहा।
मिट्टी के बर्तन से लेकर गार्डेनिंग के तरीके सीखे
प्रदर्शनी के दौरान लोगों ने चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाने से लेकर बागवानी करने के गुर सीखे। प्रकृति प्रेमियों ने कम जगह में फूल, सब्जी और फलों के पौधे लगाने तथा बेहतर गार्डेनिंग के तरीके भी सीखे। प्रदर्शनी में आॅक्सीजन उत्सर्जित करने वाले, वायु प्रदूषण को कम करने वाले और औषधीय पौधों की तरफ लोगों की विशेष रूचि रही। प्रदर्शनी के आयोजन में ललित जायसवाल, राकेश गोयल, रमा त्यागी, रश्मि अग्रवाल, डीके शर्मा, निर्मेश अग्रवाल इत्यादि का सहयोग रहा।
कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक
इसके अतिरिक्त अनिल वेंट्रो वेंट्री लोकिस्ट कॉमेडियन ने पपेट के माध्यम से एक कॉमेडी शो प्रस्तुत किया। पैंथर ग्रुप दिल्ली एवं गाजियाबाद की कई डांस अकादमियों के कलाकारों ने अपने शानदार और मनमोहक नृत्य के जोहर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर भारत के मशहूर पंजाबी गायक वीरेंद्र विज ने अपनी गायकी से मेले में आए लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन पूनम शर्मा ने किया।
फूलों से बने ऊँ के साथ सेल्फी ली
प्रदर्शनी में फूलों से बनाया गया ऊँ सेल्फी प्वाइंट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। स्टैचू आर्टिस्ट के साथ भी लोगों ने खूब सेल्फी ली। चटकारे में प्रसिद्ध व्यंजनों का मेले में आए लोगों ने भरपूर स्वाद लिया।
ghaziabad news