Delhi News : मोदी ने सोमनाथ भगवान के दर्शन कर देशवासियों की समृद्धि की कामना की

Delhi News :

Delhi News : नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ संपन्न होने के बाद रविवार को गुजरात में सोमनाथ मंदिर में श्री सोमनाथ भगवान के दर्शन किये और देशवासियों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की। श्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने एक पोस्ट में कहा , “ प्रयागराज में एकता का महाकुंभ, करोड़ों देशवासियों के प्रयास से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की भांति अंतर्मन में संकल्प लिया था कि महाकुंभ के उपरांत द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ का पूजन-अर्चन करूंगा। आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैंने सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफल सिद्धि को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया।

Delhi News :

इस दौरान मैंने हर देशवासी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना भी की।” उल्लेखनीय है कि महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन 26 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। श्री मोदी ने भी महाकुंभ के दौरान संगम जाकर स्नान किया था।

IIT Baba: मीडिया हाउस में IIT बाबा के साथ मारपीट, लगाए गंभीर आरोप

Delhi News :

यहां से शेयर करें