डीएम दीपक मीणा ने दिव्यांगों को वितरित किए बैट्री चालित व्हीलचेयर, बोले
ghaziabad news इंडियन आॅयल कम्पनी के सहयोग से लायन्स क्लब ने शुक्रवार को कविनगर में जिले दिव्यांगों के लिए बैट्री चालित व्हीलचेयर वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने कहा कि इंडियन आॅयल कम्पनी के सहयोग से प्राप्त ई-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से दिव्यांगों के लिए रोजगार के नए—नए साधन प्राप्त होंगे। आप लोग आत्मनिर्भर बने इसी उद्देश्य से आप को ई-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी जा रही है। इण्डियन आयल कम्पनी ने आप लोगों को रोजगार के लिए जोमैटो में भी लिंक किया है।
अब आप लोगों पर एक विशेष जिम्मेदारी है कि आप लोगों को दिखाना है कि हम किसी साधारण इंसान से कम नहीं है, हम सक्षम व आत्मनिर्भर हैं, आप लोगों के ऐसे कार्यों से अन्य दिव्यांगजनों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर ईडी इण्डियन आयल, जीएम इण्डियन आयल,जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुधीर कुमार, व यूमोशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news