पुलिस ने हाईवे डकैती का  24 घंटे के भीतर किया  खुलासा ,आरोपी गिरफ्तार 

New Delhi News   थाना सिविल लाइन्स के स्टाफ ने हाईवे डकैती का  24 घंटे के भीतर  लिया है  । डीसीपी राजा बंठियाने जानकारी देते हुए बताया किआकाश, निवासी मजनू का टीला, सिविल लाइंस, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।  इससे पहले वह दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने में दर्ज डकैती और चोरी के 02 मामलों में शामिल पाया गया था। टीम ने घटनास्थल से लेकर आरोपी के ठिकानों तक 125 से अधिक सीसीटीवी कैमरों  जांच कर  उसकी सही पहचान की।शातिर अपराधी पुलिस टीम को गुमराह करने के लिए घटना से पहले और बाद में थाना तिमारपुर और कश्मीरी गेट के इलाके में घूमता रहा।  पुलिस टीम ने आरोपी को करीब 350-400 मीटर तक दौड़ कर गिरफ्तार किया।लूटे गए पैसे का कुछ हिस्सा 250 रुपये बरामद उसके पास से 4,500/-, आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज युक्त पर्स बरामद किया गया।

यहां से शेयर करें