मृतक आश्रितों की नियुक्ति, मेडिकल भुगतान निगम की प्राथमिकता: नगरायुक्त

ghaziabad news  नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में वीरवार को निगम कार्यालय में नगर निगम यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
नगरायुक्त ने यूनियन की टीम से कर्मचारियों के ट्रांसफर, कर्मचारियों की नियुक्ति पदोन्नति तथा अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।
नगर आयुक्त ने कहा कि निगम में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का समय से वेतन का भुगतान, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, मेडिकल भुगतान तथा रिटायर हुए कर्मचारियों की देयता का भुगतान निगम की प्राथमिकता है। हमने न केवल पुराने मामलों को सुलझाया गया है बल्कि वर्तमान में चल रही कार्य प्रणाली को सुदृढ़ किया गया है।
नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को नगर निगम के सभी कर्मचारियों के हितों में नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
इस मौके पर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री नितिन भारद्वाज, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप तथा राजीव व अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें