Noida: भूटानी ग्रुप के प्रोजेक्ट पर कार्रवाई, बिना परमिशन के हो रही थी खुदाई

Noida: जिला प्रशासन भूटानी ग्रुप पर कार्रवाई की है। सेक्टर-150 में भूटानी ग्रुप के प्रोजेक्ट पर की कार्रवाई की गई है। खनन विभाग की बिना अनुमति के बेसमेंट की खुदाई करने का काम चल रहा था। टीम ने मौके से एक पोकलेन जब्त कर लिया। जो नॉलेज पार्क थाने के सुपुर्द किया गया है। अफसरों का कहना है कि बिल्डर पर 2 से 5 लाख तक का जुर्माना लगाने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अवैध खनन की सूचना पर पहुंची टीम
सेक्टर-150 में भूटानी ग्रुप का एक प्रोजेक्ट बन रहा है। सोमवार को प्रशासन को वहां पर अवैध खनन की सूचना मिली। जिस पर तहसीलदार सदर अजय कुमार और जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम को वहां भेजा गया। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि वहां बेसमेंट खोदने का काम चल रहा था। बिल्डर के कर्मचारियों से इसकी अनुमति मांगी, लेकिन वो अनुमति नहीं दिखा सके। विभाग की तरफ से भी अनुमति जारी नहीं की गई है। मौके से एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है। जिसको नॉलेज पार्क थाना पुलिस के हवाले किया गया है। वहीं बाकी बिल्डर से अनुमति के दस्तावेज दिखाने का समय खुदाई के दौरान जांच करने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी। स्रोत प्रशासन विभाग ने कहा- बेसमेंट खोदने की नहीं मिली अनुमति लगाया जाएगा जुर्माना दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिल्ड खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े : नोएडा के इस महान गांव को कॉलोनाइजरों ने कर दिया बदनाम, कदम कदम पर है प्रॉपर्टी विवाद, पढिये पूरा इतिहास…

यहां से शेयर करें