Noida Police: जीएसटी की फर्जी फर्म रजिस्टर्ड करा कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले लोगों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में
क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर एवं थाना बीटा-2 पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी जीएसटी फर्म्स रजिस्टर कराकर करोडो रूपये की जीएसटी चोरी करने वाले 1. प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा 2. दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेन्द्र शर्मा पुत्र लटूर चंद 3. सब्बन अहमद पुत्र जमील अहमद को पूछताछ के लिए कार्यालय अपराध शाखा बुलाया गया था। बाद पूछताछ अपराध की पुष्टि होने पर उन्हे गिरफ्तार किया गया।
फर्जी किराया नामा भी बनवाया
अभियुक्तों द्वारा फर्जी तरीके से फर्जी किराया नामा व फर्जी बिजली के बिलो से फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर तीनो फर्मो के नाम से लगभग 100 करोड के फर्जी बिल तैयार कर करीब 18 करोड जीएसटी चोरी कर राजस्व को हानि पंहुचाई गयी है।