Noida: एक के बाद एक खुलते जा रहे नोएडा मीडिया क्लब के राज़ आखिर और कौन कौन है दोषी ढूंढ रही पुलिस

Noida: नोएडा मीडिया क्लब आज कल नोएडा में ही नही देश और प्रदेश में चर्चाओं का विषय बना है। एक के बाद एक मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। मीडिया क्लब के नाम पर रुपये की हेराफेरी पुलिस सामने ला रही है। किस तरह से मीडिया क्लब में घोटाले किए गए उसको लेकर थाना सेक्टर 20 पुलिस जांच कर रही है। इस मामले को लेकर नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य जेपी सिंह तत्कालीन अध्यक्ष पंकज पाराशर और रिंकू यादव के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें कई अज्ञात लोगों को भी दर्शाया गया था।

पुलिस ने ऐसे खोला राज
दरअसल, पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। खासतौर पर अपराध, अपराधियों की रोकथाम हेतु कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम थाना सेक्टर 20 पर एफआईआर 43,2025 धारा 318(4), 338,336,340(2),316(5),61(2) बीएनएस बनाम पंकज पाराशर व रिंकू यादव व अन्य सहअभियुक्तगण के विरूद्ध दिनांक 10.02.2025 को पंजीकृत किया गया था जिसमें विवेचना के क्रम में निम्नलिखित तथ्य प्रकाश में आये हैं।

यह भी पढ़े : Noida News: सिटी बस टर्मिनल की इमारत में होगा बदलाव, अस्पताल संचालन की तैयारी

पुलिस जांच में ये तथ्य आए सामने
मीडिया क्लब के बैंक खाते में पंकज पाराशर की अध्यक्षता में अलग अलग बैंक खातों से करीब 60 लाख रूपये आये हैं। जिसमें करीब 15.35 लाख रूपये ए0के0 लाल नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में भेजा गया तथा करीब 9.5 लाख रूपये सुनील यादव को भेजा गया है, करीब 2.9 लाख रूपये पंकज पाराशर के साथी लोकेश कुमार को भेजा गया है, करीब 2.70 लाख रूपये रिंकू यादव को भेजा गया तथा पंकज पाराशर की स्वयं की कम्पनी में करीब 1.5 लाख रूपये भेजा गया और अतिरिक्त धनराशि को अन्य विभिन्न खातों में भेजा गया है। पंकज पाराशर की कंपनी के बैंक खाते 01 आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट, 01 पीएनबी बैंक एवं 01 कोटेक बैंक अकांउट से कैश, आरटीजीएस, आईएमपीएस और एनईएफटी के माध्यम से लेन-देन हुआ है। मीडिया क्लब में सब्सक्रिब्शन से आये रूपयों का कुछ चुनिंदा व्यक्तियों और पत्रकारों और अपनी स्वयं की कंपनी में दिया था।

यहां से शेयर करें