Breaking News: वेनिस मॉल के एमडी सतेंदर भसीन गिरफ्तार, डीएस ग्रुप से था विवाद

Breaking News: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने वेनिस मॉल के एमडी सतेंदर भसीन उर्फ मोंटू भसीन गिरफ्तार किया है। आरोपी मोंटू भसीन पर तोड़फोड़, मारपीट, दस्तावेज चोरी और आग लगाने का आरोप है। डीएस ग्रुप के साथ विवाद चल रहा है। जिसका एक केस एनसीएलटी में भी लंबित है। इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी उनका विवाद चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मोंटू भसीन पर तोड़फोड़, मारपीट, दस्तावेज चोरी करने आदि का आरोप है। डीएस ग्रुप की तरफ से बीटा-2 कोतवाली में मोंटू समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उसी मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने कहा कि आरोप है कि आरोपी ने डीएस ग्रुप को नियमों के खिलाफ जाकर अपने ग्रुप से बाहर कर दिया था। इस बात का केस एनसीएलटी में लंबित है, लेकिन इस बीच साइट पर जाकर तोड़फोड़ की गई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, बता दें कि वर्ष 2019 में भी कासना कोतवाली पुलिस ने वेनिस मॉल के एमडी मोंटू भसीन को गिरफ्तार किया था। तब भी खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh: विद्युत विभाग के निजीकरण पर विपक्ष का हल्लाबोल, विधान परिषद में उठाये सवाल

यहां से शेयर करें