आधुनिक तकनीकी से होगा शहर की सड़कों का सर्वे: नगरायुक्त

ghaziabad news  एयर क्वालिटी सुधार को लेकर नगर निगम निरंतर प्रयासरत है उपकरणों के माध्यम से एंटी स्मोक गन तथा वॉटर स्प्रिंकलर से भी पानी का छिड़काव हो रहा है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में अब नगर निगम शहर को धूल मुक्त बनाने की योजना बना रहा है। ताकि आधुनिक तकनीकी लिडार से ऐसे स्थान का सर्वे किया जा सकें। जहां से धूल उत्सर्जित होती है
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम एयर क्वालिटी मैनेजमेंट से आगामी तीन साल की योजना बना रहा है। शहर के फुटपाथ, सड़कों, चौराहे, फ्लावर के नीचे का स्थान, व अन्य स्थान जहां से धूल उत्सर्जित होती है उन्हें चिन्हित करने की रणनीति बनाई है। जिनका निर्माण विभाग पूर्ण रूप से मरम्मत करेगा तथा उद्यान विभाग आवश्यकता अनुसार पेड़ पौधों को लगाएगा। ताकि शहर की सड़कों को धूल मुक्त बनाया जाए तथा ग्रीनरी को भी बढ़ाया जा सकें।
इस मौके प मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें