सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यो को लेकर समीक्ष बैठक

ghaziabad news   मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट अलंकार के विभिन्न निर्माण कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2001-02 से वर्ष 2024-25 तक चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में सीडीओ को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-2022 में दो राजकीय विद्यालयों में स्वीकृत निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था- राजकीय निर्माण निगम ने पूर्ण कर लिया है। साल 2022-2023 में दो राजकीय विद्यालयों में मरम्मत व निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राजकीय कन्या इण्टर कॉंलेज में 50 प्रतिषत कार्य पूर्ण है व निर्माण कार्य की टास्क फोर्स की तकनीकि जॉंच में निर्माण कार्य में मिली कमियों को दूर किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कमियों को दूर कर निर्माण कार्य पूर्ण कर ले, ताकि द्वितीय किश्त की धनराशि जारी की जा सकें।
राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में इस तरफ की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थलीय निरीक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्वक व समयबद्ध तरीके से करें।

ghaziabad news

इसके अतिरिक्त वर्ष 2022-23 में 05 राजकीय विद्यालयो में नवीन निर्माण कार्य स्वीकृत हुये है, कार्य माह-जुलाई-2023 में प्रारम्भ हो गया एवं तीन राजकीय विद्यालयो का कार्य 80 प्रतिषत पूर्ण हो गया है व मार्च-2025 तक पूर्ण होने की संभावना है। 02 विद्यालयों की द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त न होने के कारण अभी निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा में बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लें व निरन्तर कार्यो के प्रगति से अवगत कराए।
कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक निर्माण कार्य का कार्य प्रगति चार्ट बना लिया जाए। जहां निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसका तकनीकि जांच/सत्यापन टास्क फोर्स समिति से जल्द से जल्द पूर्ण करा लें।

ghaziabad news

उन्होंने निर्देशित किया कि मल्टीपरपज हॉंल में तापमान कन्ट्रोल करने के लिए आवश्यक उपकरण भी लगा दे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एक माह के अन्दर विशेष रूप से जहां कार्य 80 प्रतिशत से ऊपर पूर्ण हो गया है उनको पूर्ण करा ले व 15 से 20 मार्च तक जन प्रतिनिधियों से निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0निर्माण निगम, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रतिनिधि कार्यालय परियोजना प्रबन्धक यू0पी0प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, सहायक वित्त एवं समग्र शिक्षा के लेखाधिकारी मोजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें