विशेष कैंप लगाकर आज वसूले जाएंगे 18 करोड़

ghaziabad news   नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 12 विशेष कैंप लगाए जाएंगे। विशेष शिविर में 18 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे।
अपर नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जो संपत्ति मालिक समय पर टैक्स जमा नहीं करेंगे, उनकी संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी जोनल प्रभारियों को वसूली अभियान में तेजी लाने और करदाताओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि करदाताओं की सहूलियत के लिए रविवार को शहर के पांचों जोनों में 12 विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में लोग आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकेंगे।
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम हाउस टैक्स वसूली अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। करदाताओं की सुविधा के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि लोग आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकें। जो लोग समय पर भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जरूरत पड़ने पर सीलिंग की कार्रवाई भी शामिल होगी। हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द बकाया 18 करोड़ रुपए की वसूली पूरी करना है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया नगर निगम करदाताओं की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हाउस टैक्स वसूली के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के अपना टैक्स जमा कर सकें। हम सभी करदाताओं से अपील करते हैं कि वे समय पर अपना टैक्स जमा करें, ताकि नगर निगम की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें