UP Transport Commissioner on security: सड़क सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग लगातार नए नए प्रयोग कर रहा है। यूपी के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बीएन सिंह की अध्यक्षता में आज सेक्टर 6 में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान यहाँ आए लोगों को बताया गया कि किस तरह से सड़कों पर वाहन चलाते वक्त सुरक्षित रहा जा सकता है। अलग अलग संस्थाओं ने अपनी प्रेजेंटेशन दी और बताएं वो किस तरह से सड़क सुरक्षा को लेकर काम कर रही है। बीएन सिंह ने सभी एनजीओ की सोच व काम देखने और सुनने के बाद परिवहन विभाग के साथ एमओयू करने का न्यौता भी दिया।
सड़कों पर ब्लैक प्वाइंट को चिन्हित करने पर जोर
सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए परिवहन विभाग संबंधित प्राधिकरण एवं विभागों के साथ मिलकर सड़कों पर बने। ब्लैक प्वाइंट को चिन्हित कर उन्हें सही करने की दिशा में भी कदम बढ़ाने जा रहा हैं। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बीएन सिंह ने बताया कि वे सभी संबंधित विभागों को पत्र भेजकर इन्हें सुधारने की मांग करेंगे और जो परिवहन विभाग कर पाएगा उसे वह स्वयं कर लेगा।
यह भी पढ़े : किसानों के लिए खुशखबरीः अब इन गांव में मिलेगे आबादी वाले प्लाॅट