Noida: नोएडा में सुबह शाम ट्रैफिक जाम की स्थिति कई चौराहों पर देखने को मिलती है। ट्रैफिक पुलिस इससे निपटने के लिए रोज़ जद्दोजहद करती है, लेकिन सड़के चोड़ी ना होने के कारण भी जाम लगता है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने अलग अलग जगह जाकर नोएडा को ट्रैफिक जाम फ्री बनाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। इस क्रम में सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर के बीच ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से रोज जाम की समस्या रहती है। यहां लगने वाले जाम को खत्म कराने के लिए फिल्म सिटी के सामने मोड़ से लेकर डीएनडी पुल तक सड़क को चैड़ी करने का काम चालू है।
निरीक्षण करने निकले सीईओ
बता दें कि बीते दिन यानी शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। सीईओ के निरीक्षण के साथ जल विभाग के जीएम आरपी सिंह व डीजीएम सिविल विजय रावल भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने पाया कि सेक्टर 16 की ओर भारत हैवी इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के समीप सीईओ लोकेश एम ने डीएनडी रोड का निरीक्षण किया। यहां ट्रैफिक जाम की समस्या अक्सर रहती है। सीईओ ने डीजीएम सिविल को भेल के साथ बायी ओर फ्री ट्रैफिक मूवमेंट के लिए एक कट बनाए जाने का निर्देश दिया। सीईओ ने रजनीगंधा अंडरपास के समीप सेक्टर-16 की तरफ से बायी ओर निर्मित फुटपाथ को आधुनिकीकरण करने का निर्देश दिया।