Noida Traffic Advisory: 17 फरवरी तक बाधित रहेंगे नोएडा के ये रास्ते भूल तो फंस सकते हैं ट्रैफिक जाम में…

Noida Traffic Advisory:  नोएडा फिल्म सिटी के सामने दलित प्रेरणा स्थल के पास बर्ड फीडिंग प्वाइंट के पास 800 एमएम डाया जल की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की रिपेरिंग का काम होने से आज यानी शुक्रवार रात 11 बजे से 17 फरवरी सुबह चार बजे तक दिल्ली नोएडा लिंक रोड बाधित रहेगा। घर से निकलते वक्त पुलिस का डायवर्जन समझने की जरूरत है।

ये है ट्रैफिक पुलिस का प्लान
बता दें कि दलित प्रेरणा स्थल के सामने बर्ड फीडिंग प्वाइंट के पास 800 एमएम डाया जल की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य होने से 14 फरवरी यानी शुक्रवार रात 11 बजे से 17 फरवरी सुबह चार बजे तक दिल्ली नोएडा लिंक रोड बाधित रहेगा। ऐसे में यहां जाम लगने की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक पुलिस ने निर्धारित किए हुए मार्ग से लोगों को जाने की अपील की है।
प्रति दिन गुजरते है 10 से 12 लाख वाहन
मामलूम हो कि नोएडा-दिल्ली लिंक रोड से रोजाना 10 से 12 लाख गुजरतेे हैं। सप्ताह के अंत में इस कार्य को इसलिए किया जा रहा है ताकि जाम जैसी समस्या ना बने। लेकिन यहां दो जगह पहले ही बॉटलनेक होने की वजह से ट्रैफिक फंसने की संभावना है। वहीं काम के चलते जो रास्ता बाधित होगा उसके कारण भी मार्ग और संकरा हो जाएगा।
ऐसे में यहां केवल एक लेन ही खुली रहेगी जहां से वाहन निकल सकेंगे। जब वाहनों का दबाव अधिक होगा तो ऐसी स्थिति में डायवर्जन किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि इस दौरान किसी को परेशानी होती है तो 9971009001 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह डायर्जन केवल वाहनों के दबाव बढ़ने के बाद ही किया जाएगा। अन्यथा जो रास्ता बचेगा वहां से वाहनों को निकाला जाएगा।

यहां से रहेगा रूट डायवर्जन
यातायात पुलिस के अनुसार परी चैक से नोएडा एक्सप्रेसवे होकर डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात महामाया से सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन होकर जा सकेगा।
कालिंदी कुंज से डीएनडी, चिल्ला, सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन होकर जा सकेगा।
परी चैक की ओर से सरिता विहार की ओर जाने वाले वाहन गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होकर जाएंगे।

 

यह भी पढ़े: सीएम योगी का बड़ा ऐलान: लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित कर रही डबल इंजन की सरकार

यहां से शेयर करें