नेहरू वर्ल्ड स्कूल के सक्षम गर्ग 99.996 परसेंट अंक पाकर जिले में रहे टॉपर
ghaziabad news जेईई मेन परीक्षा में नेहरु वर्ल्ड स्कूल के 23 छात्रों को कामयाबी मिली है।
स्कूल प्रवक्ता नेहा चौधरी ने बताया कि छात्र -सक्षम गर्ग 99.996, अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि आराध्य अग्रवाल ने 99.87, कियांश गर्ग ने 99.82,मानव यादव 99.54,ओजस सचदेवा 99.23,दिव्यांशी श्रीवास्तव 99.03,वेदास्तव मिश्रा 98.78,वात्सल्य श्रीवास्तव 98.72,पार्थ गोयल 98.53,प्रथित द्विवेदी 98.406,गर्व गुप्ता 98.33, मधु प्रिया 97.99,नौवेश कौशिक 96.03,मोहित भारद्वाज,95.7,निकुंज भारद्वाज 95.6 ,आरव मलिक 95 ,प्रगति सिंघल 94.56,विवान श्रीवास्तव 94.2,औजस्व पटेरिया 93.48,समिक स्वरुप बिस्वल 91.79,ध्रुव मित्तल 91.75, सुवान गुप्ता 91.68, सिद्धी बंसल ने 91.6, पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए है। अब जेईई मेंस की अगली परीक्षा अप्रैल में होगी। परीक्षा में छात्रों को फिर अपना दम दिखाना होगा। नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद का विद्यालय प्रबन्धन, निदेशक डॉ अरुणाभ सिंह, एग्जीक्यूटिव हेड सुजैन होम्स व अध्यापक वर्ग ने छात्र छात्राओं को सफलता के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।