नगर आयुक्त की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग बैठक सफल, चार प्रमुख बिंदुओं पर समाधान का फैसला
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में वीरवार को नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को साप्ताहिक बाजारों को लेकर टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। नगर निगम अधिकारियों, पुलिस विभाग, एनसीआर सेल और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नगर आयुक्त ने चार प्रमुख बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार कर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजारों की अव्यवस्था को लेकर कई विभागों को लगातार दिक्कतें हो रही थीं। अब नगर निगम के नए निर्णय से उम्मीद की जा रही है कि शहर में बाजारों की स्थिति सुधरेगी और यातायात अव्यवस्था भी कम होगी। बैठक में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के अलावा 2017 में गठित टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह, एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, अन्य पुलिस विभाग, एनसीआर सेल, अग्निशमन विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करना जो कि कई विभागों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। उस समस्या का समाधान करने के लिए नगर आयुक्त ने प्लानिंग करते हुए चार बिंदुओं पर सरलता से कार्रवाई शुरू कर दी है।
ghaziabad news
नगर आयुक्त ने बताया कि पुरानी टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक हुई। बैठक में नगर निगम में हुई साप्ताहिक बाजार की बैठक में कार्य योजना बनाई गई है। पुलिस विभाग यातायात पुलिस जोनल प्रभारी संयुक्त टीम बनाकर वर्तमान में शासन के आदेश पर लग रहे बाजारों को व्यवस्थित करेंगे। जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भी र्कावाई की जाएगी। आवागमन सरल रहे और बाजार लगाने वाले विक्रेताओं को भी परेशानी ना हो कार्रवाई के निर्णय लिए गए हैं।
इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनेंद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, पार्षद राजीव शर्मा, जोनल प्रभारी सुनील राय मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय
नई टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन
वर्तमान कमेटी को भंग कर 15 दिनों के भीतर नई कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया।
साप्ताहिक बाजार जारी रहेंगे
जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती, तब तक बाजार शासन के निदेर्शानुसार यथावत चलते रहेंगे।
सड़क किनारे बाजार होंगे, सड़कों पर नहीं
बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए येलो लाइन खींची जाएगी, जिसके अंदर ही विक्रेताओं को दुकानें लगाने की अनुमति होगी।
पथ विक्रेताओं का पंजीकरण और आईडी कार्ड
सभी जोनल प्रभारी अपने क्षेत्र के विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें आईडी कार्ड दिए जाएंगे। साथ ही, बाजार लगाने के लिए निर्धारित सीमा में यूजर चार्ज भी वसूला जाएगा।
ghaziabad news