Noida: वैसे तो बिल्डर फ्लैट्स की हमेशा कमियां सामने आती रहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि केवल बिल्डर ही गुणवत्ता से समझौता करते हैं। सेक्टर 71 में बने जनता फ्लैट्स इस वक्त जर्जर हालत में है। इन्हें सही करने के लिए प्राधिकरण से कई बार लोग गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके अब तक इनकी मरम्मत नही हो पाई है। मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने सपा के महानगर अधयक्ष डा आश्रय गुप्ता, विकास यादव व अन्य नेताओं को बुलाकर जर्जर हालत दिखाई। जिसके बाद डा आश्रय गुप्ता ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद प्राधिकरण की नींद टुट गई। प्राधिकरण के मीडिया सेल जवाब दिया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Noida: CSR Fund दिलवाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, ऐसे फंसाता है ये गिरोह