Noida: CSR Fund दिलवाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, ऐसे फंसाता है ये गिरोह

CSR Fund Fraud: ठगोें ने एक आध्यात्मिक ट्रस्ट को सीएसआर फंड दिलवाने में एक करोड़ 10 लाख रुपये ठग है। मामला उस समय प्रकाश में आया जब रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसने ट्रस्ट को साढ़े पांच करोड़ रुपये का सीएसआर फंड दिलाने का झांसा दिया था। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीए की शिकायत पर एफआईआर
जानकारी के अनुसार सेक्टर-75 स्थित सोसाइटी में रहने वाले सीए कमलाकर मिश्रा ने शिकायत की है कि वह पहले रूद्र कृपा फाउंडेशन ट्रस्ट में काम करते थे। उस दौरान मुख्य ट्रस्टी माधव कांत मिश्र ने सीएसआर फंड जुटाने के लिए बोला था। इस काम में ट्रस्टी ने संजय आर्य को भी लगाया था। दोनों ने विभिन्न कंपनियों में संपर्क किया तो सितंबर 2019 में कमलाकर की मुलाकात दिल्ली के शाहदरा निवासी राधेश्याम सिंघल, उसकी पत्नी सरोज सिंघल और अमित अग्रवाल से हुई। तीनों ने बताया कि वे लोग राजेश एक्सपोर्ट के प्रतिनिधि हैं। दोनों पक्षों के बीच सीएसआर फंड को लेकर बातचीत हुई और आरोपी पक्ष ने साढ़े पांच करोड़ रुपये का सीएसआर फंड दिलाने का भरोसा दिया।
ऐसे ठगे थे रुपये
आरोपियों ने फंड दिलाने के प्रबंध और खर्चों के नाम पर एडवांस में 1.10 करोड़ रुपये ले लिए और कहा कि एक सप्ताह में बैंक खाते में साढ़े पांच करोड़ रुपये आरटीजीएस हो जाएगा।आरोप है कि रकम की लेनदेन सेक्टर-75 में हुई। जब एक सप्ताह बाद रकम बैंक खाते में नहीं आई, तब पहले बताया गया कि कुछ दिन में आ जाएगा। बाद में आरोपी मामले को टालने लगे। कई महीने बाद 25 और 28 लाख रुपये के दो चेक दे दिए, लेकिन दोनों चेक बाउंस हो गए। उसके बाद 80 लाख रुपये की डीडी दिया।

 

यह भी पढ़े : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए बेहतर होगी ये रोड, एक्सप्रेस वे से भी कम लगेगा समय

यहां से शेयर करें