प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस पावन अवसर पर लोग डुबकी लगाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही, साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने भगवान श्री हरि से सबके सुख-समृद्धि व सौभाग्य तथा मां गंगा-यमुना-सरस्वती से मनोरथ सिद्ध करने की कामना की।
त्रिवेणी पर पुलिस ने बढाई चैकसी
त्रिवेणी पर पुलिस ने चैकसी बढा दी है। हर तरफ पुलिस अलर्ट कर रही है। पुलिस फोर्स को लगातार चैकस रहने के निर्देश मिल रहे हैं। झूसी से संगम जाने वाले मार्ग की स्थिति सामान्य है। आध्यात्मिकता और संस्कृति के मिलन स्थल महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। अब तक 46 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।
श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर की गई पुष्पवर्षा
बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम के जल में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। प्रयागराज में माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम पर महास्नान जारी है। संगम पर उमड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। प्रयागराज में महाकुंभ के एक तीर्थयात्री ने कहा, मैं आज माघ पूर्णिमा पर स्नान करने की योजना बनाकर दिल्ली से यहां आया हूं। यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के बाद महाकुंभ में शामिल हुए एक श्रद्धालु ने कहा, मैंने आज तड़के तीन बजे स्नान किया। अब हम लौट रहे हैं। मौनी अमावस्या के मुकाबले आज भीड़ कम है। यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं।