noida news एमिटी विश्वविद्यालय के सुविधापूर्ण संरचनाओं के उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने और सहयोग की संभावनाओं के अवसरों को तलाशने हेतु जापान की कंपनियों के 20 से अधिक अध्यक्ष, सीईओ, वरिष्ठ प्रबंधक सहित कोरपोरेट लीडरों के प्रतिनिधिमंडल ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में निस्सेई इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के सीईओ शेगेयुकी आओकी, प्रामिनेंस इंक के सीईओ जुन्या वाडा, दाइची फैब टेक कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष योशिमित्सु कनामोरी और सीईओ ताकी काडोवाकी, हिबारा कोरपोरेशन के सीईओ हिशासी ओडाकुरा एंव वरिष्ठ प्रबंधक मसाकी कावाकामी, फोर्ज टेक कावाबे कंपनी लिमिटेड के सीईओ मैरिको कावाबे, सोशियल वेलफेयर कोरपोरेशन यू आई मुरा के अध्यक्ष तोशी फुजीवासा, इबराकी प्रीफेक्चर के निदेशक मिचिनारी मसुदा और प्रमुख योहेई इचिजावा सहित शेकिसों कोरपोरेश, शेकिसो कैरियर प्लस, एनकेएच जापान ब्राडकास्टींग कोरपोरेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी विश्वविद्यालय के ट्रांसलेशनल रिसर्च एवं एंटरप्रिन्यौरशिप डेवलपमेंट के डीन डा बी के मूर्ती द्वारा किया गया।
noida news
बताया गया कि दो दिवसीय दौरे मैं एमिटी शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र और एमिटी की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की जानकारी प्रदान करेगें।
एमिटी मे ंहम छात्रों को पूर्ण सहयोग प्रदान कर उनकी प्रगति में सहायक बनते है। जापान के कई विश्वविद्यालयों से हमारे सहयोग संबंध है जिसके ंअर्तगत संयुक्त कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। पिछले कछ समय से बड़ी संख्या मे जापान की कंपनियों ने एमिटी विश्वविद्यालय का भम्रण किया है और छात्रों को रोजगार सहित इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त हो रहे है। भारत व जापान के सबंध बेहद पुराने है और दोनो देश एक ही संस्कृति एवं मूल्यों को साझा करते है।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के ट्रांसलेशनल रिसर्च एवं एंटरप्रिन्यौरशिप डेवलपमेंट के डीन डा बी के मूर्ती ने एमिटी विश्वविद्यालय के नवाचार और उद्यमिता विकास पारिस्थितिकी तंत्र पर और एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा एस के खत्री ने एमिटी शिक्षण समूह के संर्दभ में प्रस्तुती दी।
noida news