्र्रपरीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनकर स्टूडेंट्स में उत्साह, बोले
ghaziabad news परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनकर जिले के छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बातें बताई हैं उनसे हमारा हौसला बढ़ा है और मानसिक रूप से काफी राहत मिली है। वहीं शिक्षकों ने भी छात्रों को प्रधानमंत्री के बताए टिप्स के मुताबिक परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परीक्षा पे चर्चा में बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद किया और परीक्षा की तैयारी को लेकर उनका मार्गदर्शन किया।
जिले के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर, राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम, एमबी गर्ल्स, एसडी इंटर कॉलेज समेत सभी सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके अलावा सन वैली इंटरनेशनल स्कूल आदि ज्यादातर निजी स्कूलों में भी छात्रों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्र शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्ट्रेस मैनेजमेंट, करियर प्लानिंग और लीडरशिप आदि पर विषयों पर चर्चा की। साथ ही तनावमुक्त रहकर बिना किसी दबाव के परीक्षा की तैयारी के गुर बताए। नंबरों के बजाए ज्ञान बढ़ाने पर जोर दिया। जिले के छात्रों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को परीक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जिन भी समस्याओं को हम वर्तमान में सामना कर रहे हैं, प्रधानमंत्री ने उन्हीं पर बात की है। इससे तनाव कम हुआ है।
ghaziabad news
रोबोट की तरह नहीं जीना है: प्रधानमंत्री
परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिभावकों को भी बच्चों पर दबाव नहीं बनाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ रिलैक्स होने की भी जरूरत होती है। अपने माता-पिता को समझाएं कि रोबोट की तरह नहीं जीना है, हम इंसान हैं। बच्चों को किताबों में ही बंद कर देंगे तो वह विकास नहीं कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री को सुनकर तनाव हुआ दूर
छात्रा अंजलि ने कहा कि प्रधानमंत्री के टिप्स सुनकर तनाव कम हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने खाने-पीने पर ध्यान देने और किताबी कीड़ा बनने के बजाए ज्ञान बढ़ाने की बात कही है, जबकि हम रटने पर ध्यान देते हैं। इससे हम परीक्षा हल करते समय भूल जाते हैं। अब काफी राहत सी महसूस हो रही है।
नंबरों के बजाए ज्ञान बढ़ाने पर दें ध्यान
छात्रा निशा ने कहा कि अक्सर हम परीक्षा के समय डरे रहते हैं। इससे हम पढ़ाई भी नहीं कर पाते। यही बात प्रधानमंत्री ने भी कही। इससे बचने के लिए प्रधानमंत्री ने नंबरों पर फोकस नहीं करने और समझकर पढ़ने की सलाह दी, जिससे तनाव नहीं रहेगा। उन्होंने ज्ञान बढ़ाने को जरूरी बताया।
ghaziabad news
परीक्षा की तैयारी के लिए समय प्रबंधन जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तनाव को मन में न लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है। इससे आप तनाव से खुद निकल सकते हैं। छात्रा लवली ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की इस बात का पालन करूंगी, क्योंकि नंबरों पर फोकस करने के बजाए समझकर पढ़ेंगे तो परीक्षा बेहतर होगी।
प्रधानमंत्री के सभी टिप्स परीक्षा के लिए कारगर
छात्रा श्वेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने परीक्षा की तैयारी से लेकर खाने-पीने और करियर के लिए जितने भी टिप्स दिए हैं, वह सभी कारगर हैं। अगर छात्र इनका पालन करेंगे तो तनाव भी नहीं होगा और पेपर भी अच्छा जाएगा। मैं समय प्रबंधन से पढ़ाई कर रही हूं मुझे इसका लाभ मिला है।
ghaziabad news