जीडीए ने इलायचीपुर में आठ अवैध कॉलोनी और चार दुकानों को किया ध्वस्त

ghaziabad news  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की अनाधिकृत कॉलोनियों और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अनाधिकृत कॉलोनियों और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश पर सोमवार को लोनी क्षेत्र में जीडीए प्रवर्तन जोन-8 की प्रभारी के निर्देशन में सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं जीडीए पुलिस और लोनी थाना पुलिस ने 8 अवैध कॉलोनियों और 4 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-8 प्रभारी की उपस्थिति मे लोनी क्षेत्र में शगुन मैरिज होम के पास प्रेम नगर में अवैध कॉलोनी में अवैध रूप से किए जा रहे 4 दुकानों के निर्माण जो प्रारंभिक अवस्था में थे। इन्हें बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा अवैध कॉलोनी में 12 भूखंडों की बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। इनके अलावा इलायचीपुर गांव के पास पूर्व निर्मित 5 अवैध कॉलोनियों में साईट आॅफिस, भूखंडों की बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। पुस्ता रोड किनारे पूर्व निर्मित अवैध कॉलोनी बदरपुर (मीरपुर हिंदू) की 3 अवैध कॉलोनियों में भूखंडों की बाउंड्रीवाल का बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
जीडीए अधिकारियों ने निर्देशित किया कि क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई नियमित रूप से आगे भी जारी रहेगी। जनता किसी भी अवैध कॉलोनी मे भवन-भूखंड का क्रय-विक्रय न करें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें