“समय बदल गया है, टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है: अर्चना  

आईएमई कॉलेज में यौन शोषण के खिलाफ छात्राओं को किया जागरूक
ghaziabad news  आईएमई कॉलेज में समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड कंपनी ने परियोजना ‘चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल’ के तहत शनिवार को पोक्सो एक्ट- 2012 विषय पर छात्रों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया।
समाधान अभियान की संस्थापक निदेशिका अर्चना अग्निहोत्री ने छात्रों को बाल यौन शोषण से बचाव और पोक्सो एक्ट-2012 के बारे के विषय में जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को किसी भी प्रकार के यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि “समय बदल गया है, टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है, लेकिन सतर्क रहना भी आवश्यक है, अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं।
उन्होंने पोक्सो एक्ट की जानकारी एवं बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि समाधान अभियान एक गैर-सरकारी संगठन है जो बच्चों के अधिकारों के लिए काम करता है। यह संगठन बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने का कार्य करता है।
इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड कृषि रसायन उत्पादों के निर्माण में एक अग्रणी कंपनी है । यह कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है।
इस मौके पर मुख्य  अतिथि  साइबर क्राइम इंस्पेक्टर साहिबाबाद रविराज सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि  महिला  चोकी टीम साहिबाबाद थाना और  किशन गोइन्का,मेंटर ग्लोबल ग्रांट पार्टनर्स  रोटरी क्लब/डायरेक्टर वशुंधरा बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें