Noida News: पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह एव डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के सभागार में 23 मार्च प्रस्तावित एचसीएल साइक्लोथों-नोएडा 2025 को जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने एवं समुचित यातायात प्रबंधन के लिए एचसीएल कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें एडिशनल कमिश्नर शिवहरी मीणा, डीसीपी रामबदन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव, डीसीपी रवि शंकर निम, अशोक कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर एवं संबंधित अधिकारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एचसीएल के प्रतिनिधियों ने प्रजेटेंशन बताया पूरा प्लान
इस बैठक में एचसीएल कंपनी के प्रतिनिधियों पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से एचसीएल साइक्लोथों-नोएडा 2025 के कार्यक्रम एवं रूट प्लान की संबंधित जानकारी से पुलिस आयुक्त एवं जिला अधिकारी को अवगत कराया गया।
पुलिस आयुक्त ने पुलिस विभाग एवं जिलाधिकारी ने प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिता को लेकर एच सी एल कंपनी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्तावित कार्यक्रम एवं रूट प्लान के अनुसार अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें, ताकि प्रतियोगिता को जनपद में सकुशल संपन्न कराया जा सके।