Noida News: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष फिलेमाॅन यंग आज नोएडा पहुंचे। उन्होंने सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में टीकाकरण और कोल्ड चेन का भी उन्होंने जायजा लिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही उन्हें सलामी दी गई।
इसके बाद जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने उन्हें पूरे अस्पताल का निरीक्षण कराया। अस्पताल की आज साफ सफाई भी बेहतरीन तरीके से की गई थी। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा साथ साथ तमाम प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाए देखकर संतोष जताया।
यह भी पढ़े : Noida News: आईएमएस नोएडा बजट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन